गाजियाबाद में कांग्रेस की एक महिला नेता का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में कहा कि वह गाजियाबाद की राजनीति में सक्रिय हैं और पूर्व में कांग्रेस की जिलास्तर की पदाधिकारी रह चुकी हैं। 25 अक्टूबर की शाम करीब पौने 7 बजे अजय शर्मा ने एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अजय शर्मा के अलावा मुन्ना बाबू, सलीम इदरीसी समेत कई कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद थे।
आरोप है कि इसी मीटिंग के दौरान एआई के जरिये बनाई गई उनकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इससे मानसिक तनाव और सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेत्री के मुताबिक, लोनी निवासी सलीम इदरीसी ने जान बूझकर फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल किया। गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
