जालंधर, 19 मार्च लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव के लिए जालंधर लोकसभा सीट को लेकर तैयारियों पर चर्चा की। सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि पिछली बार की तरह इस बार फिर से बड़े अंतर से लोकसभा की सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलेगी।
सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सिर्फ दो साल के कार्याकाल में जो कुछ करके दिखाया है, वह पिछले 70 साल में दूसरे राजनीतिक दल नहीं कर पाए। भ्रष्टाचार पर नकेल, लोगों को घर पर सरकारी सेवाओं का लाभ, मुफ्त बिजली समेत कई ऐतिहासिक फैसले आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में लिए हैं। इन फैसलों ने लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बड़ा बदलाव देखा है।
रिंकू ने इस बीच जालंधर सीट को लेकर अपनी तैयारी मुख्यमंत्री के साथ सांझा की और कहा कि जालंधर के लोग एक बार फिर से भारी मतों से आम आदमी पार्टी को इस सीट पर विजयी बनाने के लिए तैयार हैं। जिक्रयोग है कि सुशील कुमार रिंकू सांसद बनने के बाद लगातार जालंधर संसदीय क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। सांसद रहते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू करवाने, नेशनल हाईवे पर रेलवे क्रासिंगों पर अंडरपास बनवाने, दकोहा फ्लाईओवर, पीएपी फ्लाईओवर पर नई अटैचमेंट के निर्माण समेत कई अहम मुद्दे हल करवाए हैं, जिससे जालंधर के विकास को नई रफ्तार मिली। हाल ही में उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग देश की संसद में भी उठाई थी।