जालंधर विधायक रमन अरोड़ा बशीरपुरा के शिवभूमि के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचें।
उन्होंने मौके पर हो रहे बशीरपुरा के शिवभूमि में निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।
कहा कि वह समय-समय पर सेंट्रल हलके में जहा भी निर्माण कार्य होगे वहाँ की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।
उन्होंने गलत कार्य करने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो कार्य पिछले कई वर्षों से नहीं हुए उन्हें करवाया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। विधायक रमन अरोड़ा द्वारा प्रयास किए जा रहे है कि निर्धारित समयावधि के अंदर शिवभूमि के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाए।
इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के आप वालंटियर दीनानाथ प्रधान के बेटे हरीश कुमार, सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुरिंदर खन्ना, मंजीत सिंह, सूरज , कपिल, गजिनि इत्यादि लोग मौजूद थे।